शादी का सीजन चल रहा है। आपके घर भी आने वाली है डोली या करनी है विदाई और शादी की तारीख तय हो चुकी है। अब चिंता है तो बस इस बात की कि कैसे भी करके सब कुछ अच्छे से हो जाए और यादगार भी बन जाए। आप भी शादी की शॉपिंग और वेन्यू से लेकर हर तरह के इंतजाम कर रहे होंगे। काम इतने सारे हैं और दिन कम। अगर आपने वेडिंग प्लानर या इवेंट मैनेजमेंट टीम की मदद नहीं ली है तो कोई बात नहीं, हड़बड़ी में तैयारी करने से बेहतर है कि सब काम योजनाबद्ध तरीके से किए जाएं। बेहतर रहेगा कि अभी से योजना बना लें और हर काम की प्राथमिकता तय कर लें। बना लें बजट हर काम से पहले जरूरी होता है बजट। आप किस तरह की शादी प्लान कर रहीं हैं, इसको सुनिश्चित करने के लिए अपना बजट तय कर लें और यह भी निर्धारित कर लें कि किस काम के लिए बजट का कितना हिस्सा निकालना है। इसी हिसाब से घर के सभी लोगों में काम की जिम्मेदारी बांट दें और सभी जरूरी कामों पर बजट का हिस्सा निकाल लें। इसके बाद ही अन्य कामों के लिए इंतजाम करें। इससे काफी आसानी हो जाती है, क्योंकि फिर आप अपने बजट के हिसाब से ही अपनी मेहनत और समय खर्च करेंगी। इसके अलावा घर के एक सदस्य ...