राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (नेशनल बुक ट्रस्ट - एनबीटी) में लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) के पद पर भर्तियां निकाली गई हैं.
वैकेंसी की कुल संख्या 13 है जिनमें से 6 पद अनारक्षित है जबकि 5 पद ओबीसी और 1 पद एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 03 जून, 2017 है.
योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उसे 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग आती हो.
आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
वेतनमान: 5200-20200 + ग्रेड पे 900/- रुपये
चयन: उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और टाइपिंग
परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
यहां भेजें आवेदन - Assistant Director (Establishment)
National Book Trust, India
Nehru Bhawan, 5, Institutional Area
Phase-II, Vasant Kunj, New Delhi - 110070
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने करने के लिए http://nbtindia.gov पर लॉग इन करें.
Comments
Post a Comment