मल्टीमीडिया डेस्क। पूरा दिन आप अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टीवी का यूज करते हैं। आपका दिनभर साथ देने वाले ये गैजेट्स या कहें कि आपकी दिनचर्या का अंग बनें, इन इलेक्ट्रोनिक आइटम्स का साफ रहना भी निहायत जरूरी है। आज हर दूसरा व्यक्ति अपने फोन या लैपटॉप पर finger Print, dust जमने से परेशान हैं।
आप बार-बार तो इन्हें साफ कर नहीं कर सकते और साधारण कपड़े से भी यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाते, नतीजा इनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और यह ठीक प्रकार से काम करने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे में जरूरत है
कुछ ऐसे सस्ते और टिकाऊ तरीकों की, जिनके प्रयोग से आपके गैजेट्स हमेशा साफ और सुरक्षित रहें।
सफाई का नया तरीका- Cyber Clean
कंप्यूटर का कीबोर्ड या मोबाइल का कीपैड दोनों को साफ रखना खासा सिर दर्द वाला काम है, लेकिन अब आपकी यह परेशानी Cyber Clean से आसानी से दूर हो सकती है। Cyber Clean से आप कीबोर्ड और मोबाइल कीपैड को अच्छी तरह साफ कर सकते हैं। यह लगभग 99.9% नुकसानदायक किटाणुओं का खात्मा कर सकता हैं। सफाई के लिए यह एक unique compound design है। जेली की तरह लगने वाले इस मटीरिअल का एक पैकेट 300 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। अच्छी बात यह है कि इस मटीरिअल के इस्तेमाल के बाद भी आपके हाथ पूरी तरह से साफ रहते हैं।
लेंस क्लीनिंग सिस्टम – Lenspen
Lenspen सफाई करने के लिए एक अच्छा और सरल हैंडी टूल है। इसे स्मार्टफोन, सीडी, कैमरे के लेंस, टेलिस्कोप और माइक्रोस्कोप के लेंस की सफाई के लिए प्रयोग किया जा सकता है। एक बेहतर Lenspen लगभग 300 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध हो जाता है। Lenspen में मौजूद ब्रश, लेंस और उसकी बॉडी को क्लीन कर देता है। प्रभावी सफाई के लिए इसे डिवाइस पर बीच से बाहर की ओर गोल-गोल घुमाकर साफ करें।
स्क्रीन को साफ रखने वाली किट (screen cleaning kit)
जब फोन टच स्क्रीन हो, तो बार-बार उंगलियों के निशान पड़ना स्वाभाविक है, कहीं बार खाते हुए, फोन उठाने से उस पर चिकनाई भी लग जाती है, ऐसे में कपड़े से साफ करने पर भी यह पूरी तरह साफ नहीं होती, इसे साफ करने के लिए आप screen cleaning kit खरीद सकते हैं। इस किट में उपलब्ध screen cleaning liquid और microfiber cloth आपके फोन की स्क्रीन को एकदम साफ कर देते हैं। बाजार में यह 150 रुपये की कीमत के साथ आसानी से उपलब्ध है।
स्क्रीन की सफाई के लिए Screen cleaner or wipe
सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाले इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स हैं- फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी इत्यादि। अब इस्तेमाल ज्यादा है, तो जाहिर सी बात है गंदे भी जल्दी-जल्दी होते हैं। इनकी स्क्रीन पर दाग-धब्बे और धूल जमने के कारण आप इन्हें लम्बे समय तक सुरक्षित प्रयोग नहीं कर पाते, इसलिए इनकी सफाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। screen cleaner or wipe का इस्तेमाल करके आप इन्हें क्लीन रख सकते हैं। यह screen wipes एक खास तरह का formulated solution हैं। बाजार में इसके एक बॉक्स की कीमत 500 रुपये है। इनके प्रयोग से गैजेट्स की स्क्रीन को बस चंद पलों में एकदम साफ किया जा सकता है।
बारीकी से सफाई के लिए Air blowers
टीवी हो या कंप्यूटर, डस्ट पार्टिकल्स का जमना आम बात है। बहुत बार ये पार्टिकल्स कंप्यूटर कैबिनेट बंद होने पर भी अंदर चले जाते हैं। इतना ही नहीं, इनके कारण कीबोर्ड भी खराब हो सकता है, लेकिन Air blowers के इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर,कीबोर्ड और टीवी को अच्छी तरह साफ कर सकते हैं। इनकी कीमत 300 से 800 तक रहती है। इनकी मदद से आप कंप्यूटर कैबिनेट,सीपीयू, सेट टॉप बॉक्स इत्यादि से धूल अच्छी तरह निकाल सकते हैं। ध्यान रखें कि Air blowers से सफाई करते समय अपने मुंह, आंख और नाक को अच्छी तरह ढ़क लें।
इमेज सेंसर को साफ रखेगा Camera Blower
कैमरा चाहे कितना ही महंगा क्यों न हो, अगर इसका इमेज सेंसर खराब हो गया तो तस्वीरें साफ नहीं आएंगी। कैमरे के इमेज सेंसर पर धूल जमने से उसकी परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ता है और लेंसेज को भी आप किस हद तक चेंज करेंगे, क्योंकि धूल तो आएगी ही। ऐसे में जरूरी है कि कैमरे के इमेज सेंसर को क्लीन रखा जाए और यह काम करता है Camera Blower. इसके इस्तेमाल से इमेज सेंसर को आसानी से साफ किया जा सकता है। यह बाजार में मात्र 300 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। ध्यान रखें कि Camera Blower का नोजल इमेज सेंसर को छूने न पाएं।
Comments
Post a Comment