आप 2 सिम लगने वाला फोन यूज कर रहे हैं.ऐसे ही एक दो लोग होंगे.जो एक सिम लगने वाला फोन यूज करते हो.और बहुत से ऐसे लोग भी हैं.जो चार SIM लगने वाला फोन यूज करते हैं.हम बार-बार सिम बदलते रहते हैं.तो मोबाइल कंपनियां भी बार बार एक नए-नए ऑफर निकालती रहती है.लेकिन हम SIM तो बदल देते हैं.लेकिन मुसीबत तो इसके बाद आती है.जब हमें अपना नंबर किसी और को देना होता है.क्योंकि नया नंबर याद रखना थोड़ा मुश्किल का काम है.और सबसे बड़ी मुसीबत जब आती है.जब हम shop पर जाते हैं. रिचार्ज कराने.
Google
नया नंबर ऐसे पता चलेगा
हम सब बहुत सारे मोबाइल फोन यूज करते हैं.एक से ज्यादा दो तीन भी यूज करते हैं. तो सारे मोबाइल फोन नंबर को याद नहीं कर सकते.लेकिन अब जब आपके दोस्त आपका नया नंबर मांगे तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.क्योंकि हर कंपनियों अपना मोबाइल नंबर चेक करने के लिए एक कोड देती है.जिसे हम मोबाइल में डालते ही अपने नंबर का पता लगा सकते हैं.और जैसे ही यह नंबर मोबाइल में डालोगे आपका नंबर आपकी आंखों के सामने होगा.
कोड ही नंबर पता चल जाएगा
airtel-*121*9#
Uninor-*222*2#
Idea-*1#
Reliance-*1#
Vodafone-*111*2#
Bsnl-*222#
Aircel-*1#
Jio-my jio apps
मोबाइल में यह कोड डालते ही आपका नंबर आपकी आंखों के सामने होगा
Comments
Post a Comment