Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

नोटबंदी पर अरुण जेटली ने किया चौंका देने वाला खुलासा!

नोटबंदी पर जारी लगातार तीखी  नोक-झोंक के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी की सफलताएं गिनाई हैं। जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में उपस्थित 5400 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। जेटली ने बताया कि प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि अघोषित संपत्ति बरामद होने के बाद उचित कार्रवाई के लिए 400 मामलों को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को सौंपा गया है। अरुण जेटली ने कहा कि 18 सितंबर तक मौजूदा वित्त वर्ष में 3.7 लाख करोड़ रुपए प्रत्यक्ष का संग्रह हुआ है। ये पिछले वित्त पर्ष के अनुसार 15.7 प्रतिशत ज्यादा है। कालेधन के खिलाफ हो रही जंग पर जेटली ने कहा कि नोटबंदी लागू होने के बाद आयकर विभाग ने देशभर में लगभग 1100 ठिकानों पर छापे मारे थे जिसमें 610 करोड़ को जब्त किया गया था। शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह जानकारी राज्यसभा को दी। गौरतलब है कि वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था का कबाड़ा कर दिया है। उन्होंने नोटबंदी को सुस्त अर्थव्यवस्था ...

7 वें वेतन आयोग: वेतन वृद्धि को बढ़ाने के लिए कैबिनेट जनवरी की समाप्ति तक

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय विसंगति समिति के  प्रस्ताव को मंत्रिमंडल सचिव पी.के. सिन्हा और वित्त विभाग के सचिवों की अधिकारिता समिति ने  सलाह दी है, सरकार के थिंक टैंक, परामर्श के बाद। निर्णय जनवरी के अंत तक घोषित होने की  संभावना है। प्रस्तावित प्रस्ताव का एक प्रमुख उद्देश्य है कि मूल वेतन के लिए फिटमेंट कारक को बढ़ाकर 3.00 गुना कर दिया जाएगा, इसके बजाय 2 9 जनवरी को कैबिनेट द्वारा अनुमोदित 2.57 गुना की बजायप्रस्तावित प्रस्ताव का एक प्रमुख उद्देश्य है कि मूल वेतन के लिए फिटमेंट कारक को बढ़ाकर 3.00 गुना कर दिया जाएगा, इसके बजाय 2 9 जनवरी को कैबिनेट द्वारा अनुमोदित 2.57 गुना की बजाय अधिकारी ने कहा, "इस कदम के पीछे का विचार केंद्र सरकार के कर्मचारी यूनियनों की असंतुष्टता को वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार मूल वेतन में अपर्याप्त वृद्धि पर है।" जस्टिस ए के माथुर की अगुवाई में 7 वें वेतन आयोग ने पहले न्यूनतम न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये से 18,000 रुपये प्रति माह और अधिकतम मूल वेतन 80,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया था, जो 1 जनवरी, ...

7th Pay Commission: वेतन बढ़ोतरी को लेकर सरकारी कर्मचारियो को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

7th Pay Commission: वेतन बढ़ोतरी को लेकर सरकारी कर्मचारियो को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन में हो रही बढ़ोत्तरी से केन्द्र सरकार के जो कर्मचारी संतुष्ट नहीं है, वो अब एक महत्वपूर्ण मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं। हो सकता है कि यह मीटिंग कोई बड़ी खुशखबरी लेकर आए। आइए जानते हैं इस मीटिंग के बारे में और साथ ही सातवें वेतन आयोग से जुड़ी कुछ और जरूरी बातें। महत्वपूर्ण मीटिंग सूत्रों के अनुसार वेतन बढ़ने को लेकर किसी बड़ी खुशखबरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को एक खुश करने वाला सरप्राइज मिल सकता है। उच्च अधिकारियों की एक मीटिंक कुछ ही दिनों में होने वाली है, जिसमें न्यूनतम वेतन बढ़ोत्तरी पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो इस मामले पर लगभग रोज ही चर्चा होती है और अब इसे लेकर एक जरूरी मीटिंग होने वाली है। यह मीटिंग सितंबर अंत तक या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। फिटमेंट फैक्टर पर बनी ये सहमति सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना करने पर सहमत हो गई है, हालांकि, कर्मचारी यूनियन की मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.56 गुना किया जाए। फिटमेंट फैक्टर 3 गु...

अब गूगल से ऑनलाइन पेमेंट भीः गूगल लॉन्च करेगा मोबाइल पेमेंट सर्विस 'तेज'

नई दिल्लीः  आपकी हर खबर या खोज के लिए पहली पसंद गूगल जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी ऑप्शन देने वाला है. गूगल अब भारत में अपना पेमेंट सर्विस लॉन्च करने जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते 18 सितंबर को गूगल यूपीआई बेस्ड पेमेंट एप को लॉन्च करेगा. ये एप गूगल स्टोर से और एप की तरह ही डाउनलोड किया जा सकेगा. गूगल पेमेंट सर्विस का नाम होगा ‘तेज’ एक अंग्रेजी टेक वेबसाइट ‘द केन डॉटकॉम’ की खबर के मुताबिक गूगल ने अपनी पेमेंट सर्विस को ‘तेज़’ नाम दिया गया है. इसके पीछे तेजी से काम करने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) मुहैया कराने की गूगल की मंशा है. गूगल पेमेंट एप में एक खास बात ये भी है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि एनपीसीआई ने किसी लोकल डिजिटल पेमेंट की मोबाइल ऐप के लिए मल्टी बैंक पार्टनरशिप की मंजूरी दी हो. क्या खास होगा गूगल के पेमेंट एप में यह ऐप एंड्रायड पे की तरह होगा पर गूगल वॉलेट या एंड्रॉयड पे जैसी मौजूदा पेमेंट सर्विसेज से अलग पेमेंट ऑप्शन देगा. इसमें दूसरी कंज़्यूमर पेमेंट सर्विसेज जैसे पेटीएम-मोबिक्विक, फ्रीचार्ज के लिए भी सपोर्ट होगा. तेज एप में सरकार द्वारा संचालित यूनिफ...

KBC की हॉट सीट तक पहुंचने का ये है सही तरीका

खास बातें केबीसी में कंटेस्‍टेंट को कई दौर की चयन प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है प्रोसेस का ऑडिट जानी-मानी इंटरनेशनल ऑडिट टीम की देखरेख में किया जाता है केबीसी में ह‍िस्‍सा लेने के ल‍िए स्‍पेशल क्‍वालिफिकेशन जरूरी नहीं नई द‍िल्‍ली : कौन बनेगा करोड़पति  (केबीसी) का ग्रैंड सेट,  सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन  की गर्मजोशी और हॉट सीट को देखकर आपके दिल और दिमाग दोनों ने आपसे एक बार तो ज़रूर इस गेम शो में हिस्‍सा लेने के लिए कहा होगा. केबीसी में जाकर आप सिर्फ पैसा ही नहीं जीतते बल्‍कि आपको खूब मान-सम्‍मान भी मिलता है. लोग आपको जानने लगते हैं और आपकी होश‍ियारी का लोहा भी मानते हैं. ऊपर से बोनस ये कि आपको अपने फेवरेट स्‍टार अमिताभ बच्‍चन की मेहमान नवाज़ी भी मिलती है. लेकिन क्‍या आपने कभी ये सोचा है कि लाखों लोगों के बीच से चुनकर कंटेस्‍टेंट हॉट सीट तक पहुंचते कैसे हैं? आज हम आपको रजिस्‍ट्रेशन से लेकर हॉट सीट पर बैठने तक का पूरा प्रोसेस बताएंगे.  पढ़ें: 500 SMS भेजने के बाद हॉट सीट पर बैठी ये महिला केबीसी की तैयारी इंटरनेशनल नियमों के अनुसार की जाती है. इसमें ख‍िलाड़‍ियों को कई...

आधार को लेकर बड़ा फैसला,30 सितंबर तक नहीं किया ये काम तो लगेगा 20,000 रु. का जुर्माना

नई दिल्‍ली। आधार कार्ड को लेकर भारतीय विशिष्‍ट पहचान संख्‍या प्राधिकरण ने बड़ा फैसला किया है। UIDAI ने सभी सरकारी और निजी बैंकों को अपने यहां आधार पंजीकरण केंद्र खोलने को लेकर आखिरी आदेश दिया है। यूएडीएआई ने सभी सरकारी और गैर सरकारी को अपनी 10 प्रतिशत शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने के लिए आखिरी 1 महीने का समय दिया है। 30 सितंबर आखिरी तारीख अगर एक महीने के भीतर बैंक ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उनपर जुर्मना लगाने की बात कही गई है। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा बैंकों को अपनी 10 प्रतिशत शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया है। इसके बाद 1 अक्टूबर से बिना आधार पंजीकरण केंद्र वाली बैंक शाखा पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। लगेगा जुर्माना आपको बता दें कि भारतीय विशिष्‍ट पहचान संख्‍या प्राधिकरण ने जुलाई में ही सभी बैंकों को 10 में से एक शाखा में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने को कहा था। लेकिन बैंकों ने इसके लिए और वक्त मांगा था। जिसके बाद यूएआईडीएआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। जिस के बाद बैंकों पर जुर्माना लगाने की बात कही...

डाउनलोड करे फिल्म बादशाहों

इस फिल्म को डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे  बादशाहो बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे कि रजत अरोड़ा ने लिखा है। वहीं इसे डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया है मिलन लूथरिया ने। फिल्म में आपको मल्टी स्टार देखने को मिलेंगे। अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, संजय मिश्रा, विद्युत जाम्मवाल और ईशा गुप्ता फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा शरद केलकर पुलिस अधिकारी के तौर पर दिखेंगे। फिल्म की पृष्ठभूमि आपातकाल के दौरान की है। अंकित तिवारी ने फिल्म का म्यूजिक दिया है। बादशाहो की कहानी की बात करें तो यह आपको आपातकाल के उस दौर में ले जाएगी जिस समय भारत में राजनीतिक अशांति शी। जयपुर की महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) के महल पर छापा पड़ता है और उनके खजाने में मौजूद सोने को सरकार सीज कर देती है क्योंकि उन्होंने बिना ब्यौरा दिए उसे महल में रखा हुआ था।