नई दिल्लीः अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो अब सावधान हो जाइए। एस.बी.आई. के कार्ड पर फ्राॅड का एक और मामला सामने आया है। यह पहला और आखिरी मौका नहीं है जब एस.बी.आई. के कार्ड पर फ्रॉड का मामला सामने आया है। पहले ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जहां ग्राहक को लाखों का चूना लगा दिया गया है।
खाते से निकले हजारों रुपए
आज एक और मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को अचानक एक मैसेज आता है कि गूगल ऑक्ट्रो ट्रांजैक्शन सफल रहा और 250 रुपए कट गए। इसके बाद मैसेजों की झड़ी लग गई और पैसे कटते गए। 15 मिनट के अंदर 10 से ज्यादा मैसेज आए और आखिरकार अकाउंट से 12 हजार रुपए कट गए। जब कस्टमर केयर को फोन किया तो उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं और यह नहीं बता सकते हैं कि यह ट्रांजैक्शन कहां से हो रहा है। इसके लिए आपको बैंक जाना होगा।’
पहले भी ग्राहक को लगा हजारों का चूना
कुछ महीने पहले भी एक सरकारी अधिकारी के साथ भी ऐसा एक फ्रॉड हुआ। उन्हें गूगल ऑक्ट्रो ट्रांजैक्शन के मैसेज लगातार अाए और मिनट भर में अकाउंट से 78 हजार रुपए कट गए। एक के बाद एक लगातार मैसेज आते रहे और पैसे कटते चले गए। जून मे उस अधिकारी ने बताया कि न तो पुलिस और न ही बैंक ने इस फ्रॉड के बारे में कोई पुख्ता जानकारी दी।
क्या है गूगल ऑक्ट्रो
ऑक्ट्रो इंक एक कंपनी है जो गेम बनाती है। गूगल प्ले स्टोर पर इसके गेम काफी पॉपुलर हैं। कंपनी का दावा है कि इसके गेम हर दिन 10 लाख से ज्यादा खेले जाते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऑक्ट्रो इंक के तीन पत्ती लाइव, तंबोला हाउस, कैरम लाइव, युद्ध भुमि, डंकी क्विड, कार्ड रोयाल, स्लीप, स्नेक एंड लैडर, पोकर लाइव और लूडो लाइव आदि गेम्स मौजूद हैं। गूगल के मुताबिक अगर पैसे कटने के मैसेज में Google*App Developer का नाम लिखा है तो यह ट्रांजैक्शन गूगल प्ले पर ही हुआ है। इस मामले में ठीक ऐसे ही मैसेज आए हैं। ग्राहक के पास Google*Octro का मैसेज आया यानी ऑक्ट्रो डेवेलपर है जिसके बारे में हमने पहले बताया है और यह गूगल प्ले पर ट्रांजैक्शन हुआ है। यह साफ है कि यह ट्रांजैक्शन गूगल प्ले स्टोर के जरिए हुआ है और यह ऑक्ट्रो के लिए किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment