मार्च 2018, कैसा रहेगा पूरा महीना जाने
मेष मासिक राशिफल
इस के पहले पक्ष में आपको अधिक अनुकूल परिणाम नहीं मिल पाएंगे। इस समय आपको आर्थिक मामलों में विशेष सावधानी रखनी हैं । अप्रिय सम्भाषण से भी बचना है। हालाँकि परेशान न हों मेहनत करें क्योंकि मेहनत के बाद संतोषजनक परिणाम मिल जाएंगे। जबकि महीने के दूसरे भाग में स्थितियां कुछ बेहतर होंगी फ़िर भी सावधानी की आवश्यकता बनी रहेगी। वाहन आदि सावधानी से चलाएं। व्यावसायिक तौर पर इस समय आप अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं जिससे अपने सहयोगियों व वरिष्ठ कर्मियों का ध्यान आकर्षित कर उनसे प्रशंसा भी पा सकते हैं। अनपेक्षित स्त्रोत से धन प्राप्ति के आसार बन सकते हैं। ऑफिस में किसी की खास की नज़रों से आप घायल हो सकते हैं, आपका रोमांटिक जीवन इस समय महक सकता है।
वृषभ मासिक राशिफल
इस माह मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। माह की शुरुआत में राशि स्वामी सूर्य के साथ बुध व शुक्र के छठे भाव में गोचर करने से माह की शुरुआत अच्छी कही जा सकती है। इस समय आप अपने प्रतिस्पर्धियों पर हावि रह सकते हैं। हालांकि शुक्र के प्रभाव से आपको कुछ समय के लिये स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से झूझना पड़ सकता है लेकिन पहले सप्ताह के लगभग अंत में शुक्र छठे स्थान से सातवें भाव में प्रवेश कर लेंगें जो कि रोमांटिक तौर पर आपके लिये अच्छा समय लेकर आ सकते हैं। इस समय आप अपने दोस्ती के दायरे को भी विस्तृत कर सकते हैं। जो अविवाहित एकल जातक अभी तक किसी के प्यार से वंचित हैं उनके जीवन में प्यार की बहार इस समय आ सकती है।यदि परिवार के साथ कहीं घुमने की योजना बना रखी है तो आपके लिये सलाह है कि फिलहाल के लिये यात्रा करना आपकी सेहत के लिये ठीक नहीं है। व्यवसायी जातक जोखिम वाले स्थानों पर निवेश करने से बचें तो बेहतर रहेगा।
मिथुन मासिक राशिफल
इस महीने की शुरुआत आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाली है। इस समय की गयी यात्राएं लाभ दिलाने वाली रहेंगी। इस समय धार्मिक यात्राओं के भी योग बन रहे हैं। हालांकि कुछ कठिनाइयां सम्भव हैं लेकिन थोड़ी मेहनत करने से काम बनाते रहेंगे। न केवल काम बनेंगे बल्कि लाभ भी होगा। लेकिन महीने का दूसरा भाग खर्चों से भरा रह सकता है। इस समय बेवजह की यात्राओं से बचें साथ ही अपने स्वास्थ्य भी ख़याल रखें। बुध के प्रभाव से आप किसी बात को लेकर चिंतित भी हो सकते हैं। हो सकता है आप इस बारे में किसी प्रियजन या फिर किसी खास दोस्त से बात करना चाहें। ऐसा करने से आप राहत भी महसूस कर सकते हैं। इस समय वित्तीय तौर पर थोड़ा सतर्क रहें व निवेश करने से पहले लाभ-हानि पर अच्छे से विचार कर लें। हाल ही में जो दोस्त आपने बनाये हैं भविष्य में आपके काम आ सकते हैं।
कर्क मासिक राशिफल
इस माह में कभी-कभी आपमें क्रोध की अधिकता देखने को मिलेगी। शिक्षा स्थान पर सूर्य का प्रभाव होने के कारण आप प्रखर बुद्धि हैं। धन स्थान पर शुक्र का प्रभाव होने के कारण आप आर्थिक सम्पन्नता और एशोआराम की चीजों का आनंद लेंगे। भाग्येश बृहस्पति भाग्यशाली व धार्मिक बना रहा है। शनि आपको कर्मठ बनाकर लाभ दे रहा है। बुध के कारण आप स्वभाव से स्पष्टवादी होंगे तथा धूर्तता से बचेंगे। आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। लेकिन आपने जो हासिल किया है उससे आप थोड़े बेचैन और असंतुष्ट भी हो सकते हैं।
सिंह मासिक राशिफल
यदि इस माह में कोई व्यावसायिक यात्रा कर रहे हैं तो एक बार उससे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में पुनः जांच कर लें। इस समय अपने निजी जीवन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। आर्थिक समस्याऐं दूर होंगी और काम बनाने लगेंगे। इस समय वाहन में खराबी आने के भी योग बन रहे हैं। वाहन सावधानी व धीमी गति से चलाना भी एक उचित निर्णय होगा। यदि कुछ नया करने जा रहे हैं तो भली भांति विचार-विमर्श की आवश्यकता रहेगी। हालांकि महीने के दूसरे पक्ष में आपकी समस्याएं कम होंगी। आर्थिक स्थिति में भी बेहतरी आने के योग हैं लेकिन माता पिता के स्वास्थ्य का खयाल रखना जरूरी होगा।
कन्या मासिक राशिफल
यह माह पारिवारिक मामलों के लिए अच्छा नहीं कहा जाएगा इसलिए घर परिवार से जुड़े मामलों को निपटाने में सावधानी बरतें। यद्यपि आप अपने पारिवारिक उत्थान के लिये कुछ महत्वपूर्ण कार्य करना चाहेंगे, तो वह कार्य हो सकता है।स्वास्थ्य को लेकर कोई ना कोई परेशानी रहेगी रक्त और त्वचा से संबंधित रोग होने की संभावना है। इस समय आपकों खान-पान पर भी नियंत्रण रखने की आवश्यकता है क्योंकि पेट से संबंधित कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं।किसी नए काम को शुरु करने के लिए बडा निवेश करने से बचें अन्यथा धन व्यर्थ हो सकता है। साथ ही इस माह अचानक धन प्राप्ति के योग हैं। इस अवधि में यदि कहीं से वसीयत प्राप्त होने की उम्मीद बन रही होगी और आप उसको प्राप्त करने के लिये इच्छुक होंगे तो वह इस माह आपको मिल सकती है।
तुला मासिक राशिफल
इस माह आपको बहुत मेहनत करनी होगी। शुरुआती दिनों में आपका स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। आपके स्वभाव में उग्रता रह सकती हैं अत: स्वास्थ्य और स्वभाव दोनों का ख़याल रखें। लाभ की संभावनाए कमजोर पड़ती नज़र आएंगी। फिर भी संयम और समझदारी से काम लेने पर काम रहेंगे लेकिन महीने के दूसरे भाग में आपको पानी वाणी पर विशेष संयम रखना होगा साथ ही आर्थिक मामलों को लेकर सचेत रहना होगा।अचानक कहीं से मोटी कमाई हो सकती है लेकिन इसके लिए आप जो प्लानिंग कर रहे हैं उसे लोगों से शेअर न करें तो ही अच्छा है। साथ ही कार्य व्यापार में संयमित व्यवहार करें।
वृश्चिक मासिक राशिफल
इस माह का पहला भाग आपके लिए अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। आपका राशि स्वामी स्वयं आपकी राशि पर ही स्थित रहेगा अत: कामयाबी का मिलना स्वाभाविक है। आमदनी में इजाफ़ा भी होगा। हालांकि मेहनत करते समय इस बात का खयाल रखना जरूरी होगा कि आपकी सेहन न बिगड़ने पाए। यात्राओं के माध्यम से भी लाभ होगा। लेकिन महीने का दूसरा भाग अधिक अनुकूल नहीं है। इस समय खर्चे अधिक हो सकते हैं साथ ही स्वास्थ कमजोर रह सकता है। इस समय अधिक भाग दौड़ करने से बचें। अपने स्वास्थ्य का भी खयाल रखें। इस समय किसी पर बेवजह गुस्सा करने से बचें।
धनु मसिक राशिफल
यह माह पारिवारिक मामलों के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। परिवार के कुछ लोगों का बर्ताव से आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं। कुछ विषम परिस्थितियां भी निर्मित होंगी अत: अच्छा यही रहेगा कि विपरीत परिस्थितियों को झेलते समय आप अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करें।छ्ठे भाव में स्थित केतू और छठे भाव के स्वामी का अष्टम में बैठना स्वास्थ्य के लिए शुभ नहीं है। अत: इस माह स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ परेशानियां रह सकती हैं। किसी कारण वश दिमागी तनाव भी रह सकता है। यात्रा के दौरान भी आपका स्वास्थ्य बिगड सकता है।कार्यक्षेत्र के कुछ प्रतिद्वंदियों के द्वारा भी रुकावट डाली जा सकती है। आपको दूसरों के लिये भी काम करना पड़ सकता है। किसी भी यात्रा को करने से पहले भली भांति जांच कर लें कि वह यात्रा आपके लिए लाभकारी है या नहीं। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो इस माह आपको पदोन्नति मिल सकती है। सामाजिक क्षेत्र में भी आप प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त करेंगे।
मकर मासिक राशिफल
इस माह की शुरुआत अपेक्षाकृत कम अनुकूल रह सकती है लेकिन मेहनत करने पर अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे। इस समय कुछ पारिवारिक परेशानियां रह सकती हैं। इस समय आर्थिक मामलों में भी सावधानी जरूरी होगी। नेत्र विकार या मुख रोग भी संभावित हैं लेकिन महीने का दूसरा पक्ष आपकी समस्याओं को काफी हद तक दूर करने वाला रहेगा। इस समय आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी यात्रा के माध्यम से भी लाभ मिलने के योग हैं। आप आत्मविश्वास से ओत प्रोत रहेंगे। आपको सरकार या किसी संगठन के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है। इस माह आपको आर्थिक मामलों से सावधानी रखनी होगी। भाषा में समाहित कटुता को भी दूर करने का प्रयास करना होगा।
कुम्भ मासिक राशिफल
यह माह स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी। प्रथम भाव में राहु और शनि का गोचर आपको शारीरिक कष्ट देने का संकेत है। छोटी-मोटी बीमारी का प्रभाव हमेशा रह सकता है। बीच-बीच स्वास्थ्य ज्यादा प्रतिकूल रह सकता है। शारीरिक के अलावा मानसिक कष्ट भी रह सकते हैं रिश्तेदारों के स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिन्तित रह सकते हैं।इस माह तथ्यजीवी रहें स्मृतिजीवी न बने क्योंकि इस समय पूंजी निवेश करने से मन चाहा परिणाम प्राप्त नहीं होगा। शीघ्र पैसा बनाने के तरीकों पर अच्छी तरह सोच विचार कर अमल करें। फंसा हुआ या रुका हुआ धन प्राप्त करने में परेशानियां रह सकती हैं।
मीन मासिक राशिफल
इस माह बृहस्पति का गोचर अनुकूल होने के कारण और लग्न पर बृहस्पति की दॄष्टि होने के कारण स्वास्थ्य के लिहाज़ से यह वर्ष अनुकूल है। कुछ मौसम जनित बीमारियों को छोडकर कोई विशेष बीमारी होने के योग नहीं हैं। लेकिन जीवन साथी का स्वास्थ्य आपको मानसिक रूप से चिन्तित रख सकता है। वाहन सावधानी से चलाएं और दुर्घटनाओं को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। किसी काम में मिली असफलता के कारण आई चिंता आपको थका सकती है। कुल मिलाकर इस वर्ष आपको स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने जैसी स्थिति नहीं हैं। आप सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। व्यापार/व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन शनि-राहू की दशम में स्थिति आपसे कडी मेहनत करवाएगी। परिणाम आशाजनक रहेंगे लेकिन काम विलम्ब से पूरा होगा। इसलिए कोई बडा परिवर्तन करने से बचें और धैर्य से काम लें। फिर भी वरिष्ठ और सत्ताधारी व्यक्तियों से संबंध मधुर होंगे और आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी। किसी सोची हुई यात्रा पूरी करने से असीमित लाभ होगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए समय कम ठीक है।
Comments
Post a Comment