क्या आप जानते हे सिम का कोना कटा क्यों होता है?
स्मार्टफोन में सिम का अपना एक अलग महत्व है। हम सभी कॉलिंग और इंटरनेट सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सिम कार्ड का प्रयोग करते हैं। लेकिन अगर आप से पूछ लिया जाए कि आखिर सिम का एक कोना कटा क्यों होता है तो शायद ही आप इसका जवाब दे पाएं।
1991 में जब यूरोपियन टेलीकम्यूनिकेशन इंस्टिट्यूट ने सिम कार्ड का प्रारूप पेश किया तो वह एक चिप की तरह था जिसे किसी मोबाइल में लगाने के बाद आप निकाल नहीं सकते थे।
लेकिन समय के साथ तकनीक का विकास हुआ और फिर ऐसे सिम बनाए जाने लगे जिन्हें आप किसी भी मोबाइल में लगा और निकाल सकते थे लेकिन इसका कोई निश्चित प्रारूप नहीं था।
परंतु जब धीरे-धीरे सिम कार्ड का प्रयोग बढ़ा तो एक समस्या उभरकर सामने आई कि लोग सिम कार्ड को सही तरह से मोबाइल फोन में लगा नहीं पा रहे थे और उसकी वजह यह थी कि सिम कार्ड चारों तरफ से एक ही जैसा दिखता था। इसलिए लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सिम का एक कोना काट दिया गया ताकि लोग आसानी से सिम के सही हिस्से की पहचान कर सके।
लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए काटा गया सिम का कोना आज सिम की खास पहचान बन चुका है। आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं आपको हर सिम का एक कोना कटा हुआ ही मिलेगा।
Comments
Post a Comment