सब से अलग नोकिया का ये दमदार स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन की दुनिया में कभी राज करने वाली कंपनी मौजूदा समय में अपने स्थान से काफी नीचे आ गई है। पहले सबकी जुबान पर नोकिया का नाम रहता था। लेकिन जब से नोकिया के विंडोज वाले स्मार्टफोन आने शुरू हुए तब लोगों को वे स्मार्टफोन पसंद नहीं आए और ज्यादातर लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने लगे जिससे नोकिया स्तर नीचे आ गया है।खुशी की बात ये है कि अब नोकिया के स्मार्टफोन में भी एंड्रॉयड आने लगा है और नोकिया एक बार फिर नंबर कंपनी बनने की कोशिश कर रही है। इसलिए आज हम आपको नोकिया के एक बेहद खास स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है। स्मार्टफोन का नाम नोकिया 9 है। यह स्मार्टफोन 25 फरवरी को MWC 2018 में लॉन्च किया गया ।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
यह स्मार्टफोन 5.67 इंच की फुल एचडी 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली कर्व डिस्पले के साथ आता है। इसमें 6 जीबी, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज आता है। इसमें 12+13 मेगापिक्सल का डुअल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गजब की बात है कि इसमें आपको सैमसंग गैलेक्सी एस 8 जैसी डिस्पले देखने को मिलेगी। इसमें स्नैपड्रेगन का 835 प्रोसेसर लगा है। इसमें 3350 एमएएच की क्षमता वाली दमदार बैटरी की दी गई है।कीमत की बात करें तो 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 38,000 रुपए और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 45,000 रुपए हो सकती है।
Comments
Post a Comment