अपने प्रियजनों की होली को और रंगीन बनाएं मैसेजे के जरिए सुभकामनाएं देकर
होली रंगों का त्योहार है जिसे पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल होली 2 मार्च को है और होलिका दहन 1 मार्च को है. होली पर सभी लोगों को रंग से खेलना बेहद पसंद होता है. होली पर डांस गाना भी खूब किया जाता है.होली खेलना हर किसी को पसंद होता है. होली के त्योहार की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. लेकिन बदलते लाइफस्टाइल में होली का मजा दोगुना हो गया है. अब होली के मौके पर स्पेशल पार्टी की जाती है. होली सेलिब्रेशन पर रंगों के साथ नाच गाना बहुत होता है. जो होली के दिन अपने दोस्तों से नही मिल पाते है वह सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार को होली विश करते है.
होली का त्योहार न केवल रंगों का बल्कि यह त्योहार खाने पीने के लिए भी है. होली के दिन घरों में काफी स्वादिष्ट पकवान बनते है. खासकर गुजिया बनाई जाती है. होली रंगो का और गुजिया का त्योहार है. जिस तरह बिना रंगों के होली नही हो सकती है उसी तरह बिना गुजिया के भी होली नही हो सकती है. होली आने से पहले ही बाजारों में गुजिया बिकनी शुरू हो जाती है. इस दिन अपने रिश्तदारों के घर गुजिया लेकर जाते है. होली के दिन छोटा बड़ा सब मिलकर मस्ती करते है. होली के दिन चारों और सिर्फ रंग ही रंग होता है और मस्ती.
Comments
Post a Comment