त्रिकोणीय सीरीज: जाने कब होगा पहला मुकाबला, पूरा शेड्यूल और कुछ आंकड़े भी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 दिनों का लंबा दौरा खत्म करने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया श्रीलंका में बांग्लादेश और श्रीलंका के त्रिकोणीय सीरीज खेलने को तैयार है। हालांकि इस सीरीज में सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथ मे है।
वैसे तो बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम का स्तर भारतीय टीम के लिहाज से काफी कम है लेकिन अगर बात की भारतीय टीम को तो इस टीम में भी सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दे कर युवाओं को मौका दिया गया है इस लिहाज से यह देखना होगा कि क्या भारतीय टीम इस सीरीज में बाकी दोनों टीमो को कड़ी टक्कर दे पाती है या नही।
कब - कब होंगे मैच?
सीरीज का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 6 मार्च को खेल जाएगा। सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे।
1. IND vs SL 06-03-2018
2. IND vs BAN 08-03-2018
3. SL vs BAN 10-03-2018
4. SL vs IND 12-03-2018
5. BAN vs IND 14-03-2018
6. SL vs BAN 16-03-2018
7. TBC vs TBC 18-03-2018
जमकर बोलता है रोहित का बल्ला
आपको बता दें कि इस सीरीज के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा जिनका बल्ला श्रीलंका ले खिलाफ जमकर बोलता है। रोहित ने अपने तीन में से दो दोहरे शतक (जिसमे 264 रनों की भी पारी शमी है) श्रीलंका के खिलाफ ही लगाए है साथ टी 20 में सबसे तेज 35 गेंद में शतक बनाने का कारनामा भी श्रीलंका के खिलाफ ही किया था।
Comments
Post a Comment