जानिए Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ , कीमत, और स्पेसिफिकेशनस
दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस(MWC 2018) बार्सिलोना में लॉन्च कर दिए। दोनों ही Smartphone मैं आपको कैमरा क्वालिटी काफी ज्यादा बेहतर मिलेगी। Samsung ने इन दोनों ही स्मार्टफोन को कैमरा क्वालिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसके साथ स्मार्टफोन में आपको AR इमोजी का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी तस्वीरों का 3D इमोजी बना सकते हैं। ये Smartphone आपको मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध कराये जायेंगे|
Samsung Galaxy S9 की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy S9 के दोनों ही सीरीज के स्मार्टफोन को 16 मार्च से मार्केट में लांच किया जाएगा हालांकि प्री-ऑर्डर अमेरिका में 2 मार्च से ही स्टार्ट हो जाएंगे। Samsung Galaxy S9 की प्राइस ₹46600 से स्टार्ट होती है।
Samsung Galaxy S9+ कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोन की कीमत ₹54400 रखी गई है। Samsung Galaxy S9 सीरीज के दोनों ही स्मार्ट फोन आपको अलग-अलग वेरिएंट में मिलते हैं जिनमें पहला वेरियंट 64 जीबी दूसरा 128 जीबी और तीसरा 256 जीबी स्टोरेज का है। दोनों ही सीरीज के स्मार्ट फोन में आप अलग से 400 GB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ Specifications
Samsung Galaxy S9 में आपको ड्यूल अपर्चर वाला प्राइमरी बैक कैमरा मिलता है जो की f/2.4 के साथ आता है। इसी के साथ Samsung के इन दोनों स्मार्टफोन में कैमरा अप्प में बिक्स बी का सपोर्ट मिलेगा साथ ही आपको लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा भी मिलेगी।
Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट फोन के बैक पैनल पर कैमरे के नीचे मिलेगाSamsung Galaxy s सीरीज के दोनों फोन 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लेंस है स्टोरेज के आधार पर आपको इसमें तीन वेरियंट मिलते हैं 64जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी। तीनों ही वेरियंट में आप स्टोरेज को 400 GB तक के माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
फोन में आपको एंड्रॉयड ओरियो का अनुभव मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट और साथ ही 3.5 mm का हेडफोन जैक मिलता है|
फोन में आपको अपर्चर f/1.7 वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर के साथ आपको डबल रीयर कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S9 में आपको 5.9 इंच की क्वाड HD प्लस डिस्प्ले मिलती है। फोन में आपको 4जीबी रैम और 3000 एमएएच की बैटरी मिलती है।
Samsung Galaxy S9+ मैं आपको 6 .2 इंच की क्विड HD प्लस डिस्प्ले मिलती है यह स्मार्टफोन 6 जी बी रेम पर आधारित है। स्मार्टफोन में आपको 3500 mAh की बैटरी मिलती है।
Comments
Post a Comment