रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 : परीक्षा फ़ीस की वापसी कैसे पाएं
रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 : परीक्षा फ़ीस की वापसी कैसे पाएं – जैसा की उम्मीदवारों को पता है कि इस वर्ष भारतीय रेलवे ने भर्ती परीक्षा की फीस बढ़ा कर आवेदन मांगे थे। इसके पूर्व आज तक आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता था। पर इस वर्ष उन्हें फीस अदा करनी पड़ेगी। यह क्यों किया गया है, इस विषय पर रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि इसकी वजह सिर्फ यह है कि आवेदन फीस होने पर आवेदन सिर्फ गंभीर उम्मीदवार ही करेंगे। और सही उम्मीदवार आंकड़ा होने पर रेलवे को परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था करने में भी सहूलियत होगी।
अब रेलवे भर्ती बोर्ड आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस के 500 रुपए में से 400 रुपए लौटा देगा। इसके लिए भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों से उनके बैंक खाते की डिटेल मांगी है। भर्ती के लिए परीक्षा कंप्यूटर के जरिए ही होगी और यह 15 भाषाओं में दी जा सकेगी। नीचे स्क्रॉल कर जानिये की आपको पैसे वापस पाने के लिए आपको क्या करना है-
रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 : परीक्षा फ़ीस की वापसी कैसे पाएं !
वह उम्मीदवार जिन्होंने पहले से ही भर्ती का फॉर्म भर दिया है और 500 रुपए की फीस भरी है अब रेलवे उनसे अपडेशन मांग रहा है। और कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सम्मिलित होते ही परीक्षा शुल्क वापिसी की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और सम्बंधित उम्मीदवार के खाते में 400 रुपए वापस आ जाएंगे।
कैसे होगा अपडेशन- बोर्ड ने रेलवे भर्ती का फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉगइन आईडी पासवर्ड जारी किए हुए हैं। उम्मीदवारों अपने अकाउंट में लॉगइन कर मॉडिफिकेशन ऑप्शन में जाएं। वहां उम्मीदवारों को अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी (IFSC) कोड और मांगी गई वांछित डिटेल भरकर पुनः अपलोड करना है। इस डिटेल की मदद से आपके अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे।
अब किस कैटेगरी की हुई कितनी फीस– नए नियम के तहत एससी, एसटी समेत जो वर्ग आरक्षण के तहत आते हैं उन्हें अब 250 रुपए फीस देनी होगी। जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपए है।
परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद कितने पैसे मिलेंगे वापस- रेलवे के अनुसार परीक्षा होने के बाद रिजर्वेशन (आरक्षण) के तहत आने वाले सभी वर्गों की पूरी फीस यानी 250 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। जबकि सामान्य वर्ग के 500 में 400 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। इस तरह से सामान्य वर्ग की फीस 100 रुपए हुई जबकि आरक्षित वर्ग की फीस शून्य होगी।
एक अनुमान के अनुसार रेलवे की नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों का आंकड़ा 60 लाख से भी अधिक हो सकता है।
Comments
Post a Comment