4G से कितना सस्ता होगा 5G जरुर जानिए
ज़ेडेक्स न्यूज़: बदलते वक्त के साथ तकनीक कभी बड़ी तेजी से विस्तार हो रहा है हर आने वाली तकनीक अपनी पिछली तकनीक से शक्तिशाली होती है और यही नियम 5जी पर भी लागू होता है।
भारत में जियो के आने के बाद एक तरफ जहां इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट की कीमतें भी ऐतिहासिक रूप से अपने निम्नतम स्तर पर आ गई है लेकिन क्या आप जानते हैं किफायती आने के बाद इंटरनेट की कीमतें और भी कम हो सकती हैं।
जी हां आपने सही सुना, टेक एक्सपर्ट की माने तो 5जी के सस्ता होने की सबसे बड़ी वजह है उस पर आने वाली लागत का कम होना है। 5जी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उससे डाटा ट्रांसफर करने में कम ऊर्जा और शक्ति का प्रयोग हो।
वहीं दूसरी तरफ भारत 5जी को विकसित करने में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, ऐसे में भारत को सस्ते स्पेक्ट्रम प्राप्त करने में आसानी होगी जिससे भारत में इंटरनेट की कीमतें और भी निम्नतम स्तर पर पहुंच जाएंगी।
यानी साधारण शब्दों में कहा जाए तो आप जल्द ही आने वाले समय में 100 रुपये से भी कम कीमत में प्रतिदिन 1 GB डाटा का प्रयोग कर पाएंगे। टेलीकॉम मिनिस्टर संजय सिन्हा की माने तो आप इस वर्ष के अंत में ही भारत में 5जी तकनीक का प्रयोग देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment