बाल आधार कार्ड आवेदन ऑनलाइन| डाउनलोड 5 से 15 वर्ष के बच्चो का कैसे बनेगा?
आधार कार्ड :- आजकल आधार कार्ड का बहुत ही ज्यादा महत्व बन गया है । स्कूल दाखिला से लेकर लोन लेने तक या फिर विदेश जाने के लिए भी अप्लाई करना हो तो आधार कार्ड बहुत ही जरूरी है । इस आधार कार्ड से हमारी पहचान और पता के प्रमाण के रूप मे इस्तेमाल होता है । आजकल हर सरकारी या फिर गैर सरकारी योजनाओ का हिस्सा बनाने के लिए यह एक अभूत ही मत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन गया है। हर आधार कार्ड की एक नंबर जोकि 12 अंको का होता है. आज हम आप को इस पोस्ट में बच्चो का आधार कार्ड बाल आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में देंगे। तो हमारे साथ बने रहे।
इसका पूरा नाम यूआईडीएआई जिससे भारत के आम नागरिक की पहचान होती है। यह एक भारतीय केंद्रीय एजन्सि है । इसलिए आजकल जिस भी व्यक्ति के पास खुद का आधार कार्ड नहीं है , वो किसी भी सरकारी योजना का लाभ तक नहीं ले सकता। किसी भी प्रकार की योजना के लिए आवेदन कराते समय हमे हमारे आधार कार्ड के बारे विवरण देना होता है।
आधार कार्ड के लिए आवेदन कराते समय , उसमे बहुत सी जानकारी देती पड़ती है । इसमे आपके फिंगर प्रिंट भी लिए जाते है । यह सारी प्रिकरिया स्कैन द्वारा की जाती है। अगर आपके पास एक बार खुद का आधार कार्ड है तो आप इस कार्ड के जरीय कई प्रकार के लाभ ले सकते है । आवेदन करने के कुछ समय के भीतर ही आधार कार्ड आपके पते पर डाक द्वारा आ जाता है ।
बाल आधार कार्ड
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड कितना ही जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है । और आधार कार्ड भारत के हर व्यक्ति के लिए खरीदा गया है । अब तो यह समय आ गया है की अब बच्चो के भी आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इस को हम कहेंगे बाल आधार कार्ड और बच्चे भी आधार कार्ड का लाभ ले सकते है । बाल आधार कार्ड के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है , इसके लिए आपको क्या दस्तावेज़ चाहिए की सारी जानकारी इस पोस्ट के जरिये हम आपको देंगे ।
बाल आधार कार्ड 5 से 15 वर्ष के बच्चो का कैसे बनेगा?
- यदि आपके बच्चे की उम्र 1 बर्ष से अधिक है तो बच्चे के माता- पिता बच्चे के लिए बाल आधार कार्ड ले सकते है ।
- अगर बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो बायोमीट्रिक डेटा पर विचार नहीं किया जाता है । इसलिए उनको रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा ।
- जब बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक हो जाएगी उसके बाद ही उसकी अंगुली की छाप और रेटिना को स्कैन करके इस रिकॉर्ड को आधार से लिंक किया जाएगा ।
- जब फिर बच्चा 15 साल का हो जाएगा तो सारी प्रिकरिया एक बार फिर से होगी और सारी जानकारी उसके आधार कार्ड से लिंक कर दी जाएगी ।
बच्चो के आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी कागजात
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ।
- बच्चे के माता और पिता का आधार कार्ड ।
- माता पिता का रहने का पता का सबूत ।
- बच्चे के माता पिता होने का प्रमाण पत्र ।
बाल आधार कार्ड आवेदन ऑनलाइन
- दोस्तो आप सब के मन में एक बात सब से पहले आई होगे की “बाल आधार कैसे बनवाए” .
- अब टेन्सन लेने की कोई जरूरत नहीं है। हम आज आप को बताने जा रहे है, ये बाल आधार कैसे बनेगा?
- जब आपके पास सारे दस्ताबेज आ जाए तो आप भारत की अधिकारी वैबसाइट जोकि अद्वितीय पहचान प्राधिकरण पर जाके , आधार कार्ड पंजीकरण लिंक पर जाना होगा ।
- यह वैबसाइट है – uidai.gov.in
- अब यहा पे आपका सारा आवेदन पत्र आपके द्वारा दी गई जानकारी जैसे की नाम, आयु , पता इत्यादि भरी जाएगी ।
- इसके बाद बच्चे की सारी जानकारी जैसी की माता पिता का नाम, उसका स्थायी पता, राज्य इत्यादि भरा जाएगा ।
- फिर आवेदन या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट पर क्लिक करे।
- जेबी सबमिट हो जाए फिर आपको अपने निकटतम केंद्र या ई सेवा केंद्र मे जाना होगा।
- जाते समय आपको जरूरी दस्तावेज़ भी लेकर जाने होंगे ।
- यहा सेंटर मे सारे दस्तावेज़ देदे , जिसमे सबसे जरूरी है माता और पिता का आधार कार्ड ।
- जब आपका बच्चा 5 साल से ऊपर हो जाए तब उसका बीमेट्रिक विवरण सेंटर मे लिया जाएगा और उसके आधार से लिंक किया जाएगा।
बाल आधार कार्ड डाउनलोड
दोस्तो अगर आप ने बाल आधार कार्ड के लिए पहले से हे आवेदन कर दिया है तो अब आप अगला स्टेप करे।
अब आप यूआईडीएआई की वैबसाइट पर जा कर लॉगिन करे।
फिर वह पर अपना बाल आधार कार्ड का स्टेटस देखे।
अगर आप के बच्चे का बाल आधार कार्ड बन गया है तो, वह डाउनलोड दिख रहा होगा।
अब बाल आधार कार्ड डाउनलोड पर क्लिक कर के उसे सेव कर ले।
Comments
Post a Comment