रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Exam Taiyari Tips
आज के समय में हर कोई पढ़लिखकर अच्छी जॉब पाना चाहता है ऐसे में Indian Railway Job के लिए Railway Recruitment Board एक महत्वपूर्ण संस्थान का कार्य करता है जितनी भी रेलवे भर्ती की परीक्षा आयोजित किये जाते है वे सभी RRB (Railway Recruitment Board) के अंतर्गत ही आते है ऐसे में यदि आप रेलवे में भर्ती के Group-D के एग्जाम और उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो यह रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Vacancy Exam Preparation Tips आपके लिए काफी हेल्फुल हो सकता है
तो चलिए जानते है की कैसे रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कर सकते है इसके लिए हमे किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है
चलिए अब हम रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए मेन पॉइंट पर आते है
1 – किसी भी परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसकी अच्छी जानकारी के लिए हमे उस पोस्ट के लिए ली गयी पिछले सालो के एग्जाम पेपर का अध्ययन करना चाहिए ऐसे में यदि हमे ये पेपर आसानी से नही मिल पाते है तो हम इन्टरनेट के जरिये Online भी सर्च कर सकते है
2 – किसी भी एग्जाम में सामान्य ज्ञान सबसे जरुरी भाग होता है सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय होता है हम चाहे जितना भी पढ़ ले कम ही होता है ऐसे में जरुरी नही की जब एग्जाम की तैयारी करे तभी सामान्य ज्ञान का अध्ययन करे, सामान्य ज्ञान के लेटेस्ट जानकारी के लिए सबसे अधिक उपयुक्त समाचार पत्र और टीवी न्यूज़ चैनल होते है जिनसे हमे नई तरह आने वाली जानकारीयो के बारे में आसानी से पता चलता है
3 – तार्किक प्रश्न यानी Reasoning Question दिखने में तो बहुत ही टेढ़े लगते है लेकिन अगर आप इन्हें एकबार समझ लेते है तो फिर इन्हें हल करने में मजा आने लगता है या यु कहे तार्किक प्रश्नों से हमारे सोचने और कल्पना करने की क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है
4 – दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में भी जानना जरुरी होता है जिसके बारे में सामान्य सचेतता के अंतर्गत ऐसे प्रश्न पूछे जाते है
5 – Railway Group D Exam की तैयारी के लिए Model Paper की भी सहायता ले सकते है या ऐसे कहे की अगर आप रेलवे में जॉब एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो अगर निर्धारित समय में हमे पेपर के सभी प्रश्न हल करने होते है ऐसे में अगर तैयारी करने के साथ इन मॉडल पेपर के प्रश्नों को दिए समय में हम हल भी करते रहे तो इससे परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से होने लगती है
6 – ग्रुप स्टडी एक ऐसा अध्ययन है जिसमे दो चार स्टूडेंट्स आपस में मिलकर बैठकर स्टडी करते है ऐसे में यदि एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हो सकता है कुछ चीजे आपको मालूम हो और कुछ चीजे आपके साथ में तैयारी करने वाले दोस्तों को मालूम हो ऐसे में अहर ग्रुप Discussion के जरिये एग्जाम की तैयारी किया जाय तो आसानी सभी के जानकरी आपस में साँझा होती है जिससे जॉब की परीक्षा की अच्छे से तैयारी भी होती है
7 – कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके एग्जाम पैटर्न को जानना जरुरी होता है ऐसे में जब आप रेलवे जॉब की तैयारी कर रहे है तो फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को सही से पढ़ ले और परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाने वाले है इसकी भी जानकारी प्राप्त कर ले जैसा की हमने इसके बारे ऊपर भी Exam Paper Pattern के जरिये बताया है
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी से महत्वपूर्ण सलाह
How to Prepare Railway Group D Exam Advice in Hindi
जब आप रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करते है तो कुछ इन महत्वपूर्ण बातो को भी अच्छे से जान लेना जरुरी होता है
1 – Railway Group D Vacancy समय समय निकलते रहते है इसके लिए खुद को हमेसा Update रखे
2 – रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथिया भी निर्धारित होती है जिन्हें नोट करना आवश्यक होता है जैसे की फॉर्म की आवेदन की प्रारम्भिक तिथि और अंतिम तिथि कब है, रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तिथि कब है प्रवेश पत्र कब तक आएगा, आपका परीक्षा कब और कहा निर्धारित हुआ है इन सबकी जानकारी रखना बहुत आवश्यक होता है ऐसे में यदि कोई भी तारीख को भूल जाते है तो हो सकता है की हम कोई बड़े अवसर को हाथ आने से चूक सकते है तो इन बातो का हमेसा ख्याल रखे
3 – जब भी फॉर्म अप्लाई करते है तो यह निश्चित कर ले की आपका फॉर्म शत प्रतिशत सही भरा गया हो अन्यथा कोई गलती होने पर एडमिट कार्ड पाने से वंचित हो सकते है जिसके कारण परीक्षा में बैठने का अवसर भी नही मिल पायेगा सो इसके लिए खुद को सचेत रखे
4 – कोई भी कार्य में सफलता या असफलता ही मिलती है इसलिए एकबार में जब रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा नहीं निकाल पाते है तो ऐसे में निराश होने के बजाय पिछले अनुभव के आधार पर हमे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी नही छोडनी चाहिए और एकबार फिर से तैयारी करते हुए पहले की तुलना में आप और अच्छा और बेहतर कर सकते है
5 – कोई भी परीक्षा उतना कठिन भी नही होता और ना हो उतना आसान भी होता है सो जब भी आप कोई भी परीक्षा या रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करे तो इसे कभी भी आसान न समझते हुए खूब मन लगाकर अच्छे मन से तैयारी करे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी
Comments
Post a Comment