इन ऐप्स के माध्यम से फ्रंट और रियर कैमरा से एक साथ फोटो कर सकते हैं क्लिक
आपने बहुत से ऐसे स्मार्टफोन देखें होंगे जिनके माध्यम से फ्रंट और बैक कैमरा दोनों से एक समय में फोटो क्लिक की जा सकती है। नोकिया ने अपने नोकिया 8 में इस फीचर को शामिल किया था और इसे बोथी नाम दिया था। सैमसंग ने भी अपने स्मार्टफोन में इस फीचर को शामिल किया है। लेकिन अगर आपके फोन में ऐसा फंक्शन नहीं है तो हम आपको कुछ ऐसी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके माध्यम से आप फ्रंट और बैक कैमरा से एक साथ फोटो क्लिक कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन ऐप्स के बारे में।
Frontback
यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है। यह ऐप आपके रियर और फ्रंट कैमरा से ली गई फोटोज को कम्बाइन करता है। आप इस ऐप को ईमेल, फेसबुक, ट्विटर या गूगल के माध्यम से भी साइनअप कर सकते हैं। ऐप को ब्राउज करने के बाद आप ‘फ्रंटबैक’ फोटोज ले सकते हैं इसके लिए आपको अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। ऐप की अपनी सॉइल स्ट्रीम है। लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अकाउंट बनाने की जरूरत होगी।
ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसका इंटरफेस भी सरल है। यह आपको ऐप के अंदर थोड़ी एडिटिंग करने की अनुमति भी देती है।
Front & Back Camera – Dual Selfie Camera Effect
यह ऐप एंड्राइड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से आप फ्रंट और बैक कैमरा से एक समय में फोटोज क्लिक कर सकते हैं। आप एक टैप के माध्यम से इन दोनों फोटोज को एक सिंगल फोटो में कम्बाइन भी कर सकते हैं। Frontback ऐप की तरह ही इसमें भी आप हल्की एडिटिंग कर सकते हैं। इनमे विंटेज और रेट्रो फिल्टर्स और रोटेट फोटोज फीचर शामिल है। ऐप से आप फोटोज को व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं।
phoTWO
यह ऐप आईओएस डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है। यह PIP कैमरा ऐप से मिलती जुलती ऐप है। phoTWO की मदद से भी आप रियर और फ्रंट कैमरा की फोटो को एक सिंगल पिक्चर में कम्बाइन कर सकते हैं। यह ऐप स्प्लिट स्क्रीन इफ़ेक्ट की बजाय पिक्चर-इन-पिक्चर की तरह इफ़ेक्ट की पेशकश करती है। अन्य ऐप्स की तरह इसमें आप फोटोज को रोटेट या क्रॉप कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment