SBI के लिए घर बैठे कीजिए ये काम.. हर महीने 13 हजार रुपए मिलेंगे-किसी डिग्री की कोई जरूरत नहीं
New Delhi : भारतीय स्टेट बैंक के जरिये आपने अभी तक कई सेवाएं ली होंगी, लेकिन अब आपके पास देश के सबसे बड़े बैंक के साथ मिलकर काम करने का मौका है।
अगर आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं या फिर गांव में कोई भी काम कर सकते हैं, तो यह मौका आपके लिए है। एसबीआई इसके लिए आपको हर महीने 13 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर देगा।
यही नहीं, इसके साथ ही आपको 1 हजार रुपये हर महीने लोकल ट्रैवलिंग अलाउंस के तौर पर मिलेगा। इस प्रोग्राम के खत्म होने के बाद जब आप वापस आएंगे, तो आपको 30 हजार रुपये और दिए जाएंगे। आगे हम आपको दे रहे हैं इस योजना की पूरी डिटेल और कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है प्रोग्राम? भारतीय स्टेट बैंक हर साल ‘SBI यूथ फेलोशिप’ देता है। यूथ फॉर इंडिया नाम की इस फेलोशिप के तहत आपको देश के ग्रामीण भागों में जाकर काम करने का मौका मिलता है। इसके लिए आपको बाकायदा विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
क्या काम करना होगा? दरअसल इस फेलोशिप के तहत आपको कुछ गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ काम करने के लिए भेजा जाता है। इस दौरान गांव में रहकर आपको बच्चों को पढ़ाना, ग्रामीण भाग में अलग-अलग काम में सहयोग देना या फिर किसी सामाजिक योजना के प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने समेत अन्य काम शामिल होते हैं।मिलेंगे ये भी सुविधाएं: आपको न सिर्फ हर महीने 13 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा, बल्कि इसके साथ ही मेडिकल इंश्योरेंस भी आपको दिया जाएगा। इस प्रोग्राम के जरिये आपको देश की कई बड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलता है।
क्या है शर्त: अगर आप भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपका ग्रेजुएट या प्रोफेशनल होना जरूरी है। इसके साथ ही आपकी उम्र 21 से कम और 32 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। और हां। आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
ऐसे होता है चयन:जब आप इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर लेते हैं, तो कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके बाद इन लोगों का इंटरव्यू लिया जाता है और उसके आधार पर उनका चयन होता है।
मिलेगी ट्रेनिंग भी: एक बार आपका चयन हो जाता है, तो आपको गांव के माहौल में ढलने के लिए तैयार किया जाता है। इसके लिए आपको विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
कैसे करें अप्लाई: एसबीआई के इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए एप्लिकेशन भरे जाने की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आप https://www।youthforindia।org पर पहुंच सकते हैं।
यहां आपको इस प्रोग्राम के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और कमाई के साथ ग्रामीण भाग में सुधार के लिए भी मौका हासिल कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment