कौन इस्तेमाल कर रहा है आपका फेसबुक डेटा, ऐसे पता करें
कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 50 मिलियन यूजर्स का डेटा क्या लीक किया फेसबुक यूजर्स की नींद उड़ गई। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद के लिए कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक यूजर्स के डेटा को लीक करने का काम किया था। कहा तो यह भी गया कि इसी फर्म की सेवाएं लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुजरात में भाजपा को हराने की साजिश रचनी चाही थी। इस घटना के बाद काफी सारे फेसबुक यूजर्स ने अपन फेसबुक अकाउंट तक इस डर के मारे डिलीट कर दिया कि कहीं उनका निजी डेटा भी गलत हाथों में न पहुंच जाए। आपको जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक पर काफी सारे तरीकों से आपके डेटा चुराने की कोशिश की जाती है जिसमें अजीबो गरीब क्विज, तरह तरह की एप पर क्लिक करना और अन्य वेबसाइट पर क्लिक करवाना प्रमुख रूप से शामिल होता है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका फेसबुक डाटा किस किस के पास है और कहां कहां इस्तेमाल हो रहा है तो आप यह काम भी कर सकते हैं। जानिए ऐसा करने का क्या है तरीका….
मिनटों में जानिए आपका फेसबुक डेटा किस किस के पास है.
· अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करें। इसके बाद राइट साइड में आपको एक एरो दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर दें। अब एक नया पेज आपको दिखेगा। अब आप सेटिंग्स पर क्लिक कर दें। इस पेज के नीचे आपको लिखा मिलेगा Download a copy of your facebook data। इस पर क्लिक करें।
· ऐसा करने के बाद फेसबुक की तरफ से आपके पास आपकी Email पर एक लिंक जाएगी। इस लिंक के जरिए एक जिप फाइल डाउनलोड की जा सकती है। इसके अलावा फेसबुक आपको डाउनलोड आर्काइव का भी ऑप्शन देगा। इसमें आपके बारे में वो सारी जानकारियां होगी मसलन आपने कब से फेसबुक का इस्तेमाल करना शुरू किया और आखिर बार आपने इसका कब इस्तेमाल किया।
· डाउलोड हुई जिफ फाइल आपको यह बताने में सक्षम होगी कि आपने प्रोफाइल में किन किन एड्स पर अपनी जानकारी मुहैया करवाई है। आपका यह डेटा फेसबुक की ओर से एड कंपनियों को दिया गया होगा।
· इसके बाद आपको ‘Advertisers with your contact info’ दिखेगा। इसमें आपकी टाइमलाइन पर आपकी ओर से लाइक किए गए या इंट्रेस्ट वाली चीजों के एड नजर आएंगे। यहां पर अगली फाइल में एड हिस्ट्री नजर आएगी। इसमें आपको वह सभी एड नजर आएंगे जिन पर आपने फेसबुक चलाने के दौरान क्लिक किया होगा। तो ये हैं वो तरीके यह जानने के लिए कि आपका फेसबुक डाटा किनके पास है।
Comments
Post a Comment