कीमत है मात्र इतनी,6GB रैम और 5500mAh बैटरी के साथ Mi का नया फोन हुआ लॉन्च
इंटरनेट डेस्क। फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi Max 3 आज लॉन्च कर दिया है। यह फोन जबरदस्त स्पीड, दमदार बैटरी बैकअप और डुअल रियर कैमरे से लैस है। अभी इसे चीन में लॉन्च किया गया है और बहुत जल्दी यह भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।
इस फोन को 6GB तक की दमदार रैम के साथ साथ 5500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें 18:9 रेश्यो वाला फुल स्क्रीन डिस्प्ले, Face Unlock और फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
फीचर और कीमत:- इसमें 18:9 रेश्यो वाला FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्नेपड्रेगन 636 प्रोसेसर है जो एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। इसमें सामने 8MP और पीछे 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो DSLR जैसी फोटो खींच सकता है। यह 4GB रैम और 64GB रोम तथा 6GB रैम और 128GB रोम के साथ दो वेरियंट में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत क्रमशः 17,300 रूपये तथा 20,600 रूपये के लगभग रखी गयी है।
5 leneka hai
ReplyDelete