मोबाइल का साउंड डबल करने की Trick
गैजेट डेस्क। कई लोगों के मोबाइल का स्पीकर का साउंड काफी कम होता है। लेकिन इसे बढ़ाने के लिए एक ट्रिक आजमाई जा सकती है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Speaker booster ऐप इंस्टॉल करना होगा।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में अवेलेबल है। इस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें। यहां पर कुछ परमिशन्स नजर आएंगी जिन्हें OK कर दें। यहां पर मौजूद सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको Maximum allowed boost ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। यहां पर वॉल्यूम बढ़ाने के लिए परसेंटेज नजर आएंगे। इनमें से 100 परसेंट वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब ऊपर की तरफ मौजूद Show volume control ऑप्शन पर टिक कर दें। अब बैक आएं और यहां पर मौजूद वॉल्यूम और बूस्ट ऑप्शन को फुल कर दें। ऐसा करने से मोबाइल के स्पीकर का साउंड दो गुना बढ़ जाएगा।
Comments
Post a Comment